Wednesday 26 October 2016

A true genius....MS Subbulakshmi

A child prodigy to a singing movie star to the Carnatic icon she became in her lifetime. From achieving the prestigious Magsaysay Award to the Bharat Ratna, she definitely was a legend.
   Who is a legend? What makes a person legend? A person who represented a nation for the first time at UN that too through her music. A voice which echoes in the ears of billions of music lovers across
the world. A person who had travelled around the world as the countrys' Cultural Ambassador.These all definitely make the definition of a legend.Yes! its evident I am talking of one of the greatest musician India ever produced, a Carnatic Music legacy-MS Subhalakshmi. The year 2016 will be remembered for celebrating the birth centenary of this great legend. As I wrote above she was the one who represented India at the United Nations' General Assembly through her divine music. It was 23rd October 1966 and its 5 decades since she performed there. The United Nation,a Global body honoured this Global citizen on the eve of her 50th anniversary of her performance there.The UN Postal Administration issued stamp to mark Subbulakshmi’s 100th birth anniversary and also marking the 50th anniversary of her memorable performance at the General Assembly.
   This year has three major dates. First is the birth centenary of MS Subbulakshmi herself. The second is the Golden Jubilee of her UN concert! It is also the 70th year of India’s independence! The United Nations is celebrating all these occasions. In connection with this the United Nations had invited several artistes from India to perform on India’s Independence Day. Music director A R Rahman  paid his tribute to MS at the UN General Assembly.
   People said she was a divine manifestation. The flawless singer whose voice had a divine power, Her breath control with complete adherence to shruti had really made a billion music lovers fan of her.Her fan list included people like Mahatma Gandhi, Pt Jawaharlal Nehru, Sarojni Naidu.Sarojni Naidu after listening her performance once exclaimed Subbulakshmi was Meera come to life.
       Jawahar Lal Nehru called her the Queen of Music, Sarojini Naidu called her the Nightingale of India, Ustad Bade Ghulam Ali Khan called her Suswaralakshmi, and Lata Mangeshkar called her Tapaswini.
  This legendary singer will always be remembered among the music lovers throughout the globe through her music. India and we Indians are really proud to produce such a musician. The celebrating of her's birth centenary by UN on such a large scale speaks a milliom words. She really was a ratna-A Bharat Ratna.

Sunday 9 October 2016

सरोद के उस्ताद...

जिस कलाकार ने दुनियाभर को अपने संगीत का रसिक बना रखा हो, जिन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण, पद्मविभूषण जैसे अनेकों पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका  हों और जिन्होंने ने 24 रागों की रचना की चुकी हो,वैसे कलाकार को उनके ७१ वें जन्मदिन पर मेरा शत्-शत् नमन।जी हाँ! आज ९ अक्तूबर है और आज जन्मदिन है "सरोद सम्राट" उस्ताद अमजद अली खान का।छह साल की उम्र से संगीत सीखने वाले उस्ताद अमजद अली खां साहब अपने परिवार की छठी पीढ़ी हैं जो संगीत को आगे बढ़ा रहे हैं। उस्ताद जी संगीत के लिए प्रसिद्ध बंगश घराने से आते हैं और उन्होंने अपनी तालीम अपने पिता उस्ताद
उस्ताद अमजद अली खान
हाफ़िज़ अली खान से ली है।उस्ताद हाफ़िज़ अली खान ग्वालियर घराने के सभा-संगीतज्ञ थे।इन्हें भी भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
    अमजद अली खान साहब का व्यक्तित्व इतना सहज लेकिन इतना प्रभावी है कि मशहूर निर्देशक गुलजार ने 1990 में उन पर फिल्म प्रभाग की तरफ से ‘अमजद अली खान’ शीर्षक से एक वृतचित्र फिल्म का निर्माण किया और इस फिल्म को उस वर्ष सर्वश्रेष्ठ वृतचित्र का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।आज के दौर में जहाँ शास्त्रीय संगीत में वाद्य-यंत्र के प्रति लोगों की अभिरुचि कम होती जा रही है वैसे में भी उस्ताद जी सरोद जैसे वाद्य की मधुर झंकार से लोगों को देश-विदेश में अपना क़ायल बना रखा है।ईरान का वाद्य 'रबाब' को भारतीय संगीत परंपरा एवं वाद्यों के अनुकूल परिवर्धित करके निर्मित किया गया। यह नया वाद्य यंत्र ही 'सरोद' कहलाया जिसका अर्थ होता है मेलोडी अर्थात मधुरता है।भारत ही नहीं, पूरा विश्व आज इनसे संगीत की दीक्षा लेना चाहता है।उस्ताद जी ने देश-विदेश के अनेक बड़े संगीत सम्मेलनों में संगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया है। इनमें कुछ प्रमुख हैं- रॉयल अल्बर्ट हॉल, रॉयल फेस्टिवल हॉल, केनेडी सेंटर, हाउस ऑफ कॉमंस, फ्रैंकफुर्ट का मोजार्ट हॉल, शिकागो सिंफनी सेंटर, ऑस्ट्रेलिया का सेंट जेम्स पैलेस और ओपेरा हाउस आदि।इन्होंने ग्वालियर में एक म्यूज़ीयम "सरोद घर" भी खोल रखा है जहाँ सरोद से जुड़े फोटो, दस्तावेज, शास्त्रीय संगीत पर किताबें, लेख आदि का एक ख़ज़ाना है।
   उस्ताद जी का मानना है कि "संगीत एक इबादत है क्योंकि वह खुदा की देन है और दुनिया का हर धर्म संगीत के जरिये ही इबादत करता है. मस्जिद की अजान और मंदिर के घंटे-घड़ियाल इसी मौसिकी की एक मिसाल है।"प्रसिद्ध भरतनाट्यम नर्तकी सुब्बालक्ष्मी उनकी धर्मपत्नी हैं।
   महात्मा गांधी की 144वीं जयंती पर जब संयुक्त राष्ट्र की विशेष सभा में राष्ट्रपिता को संगीत से श्रद्धांजलि देने की बारी आई तो इस कार्य के लिए भी उस्ताद अमजद अली खान को चुना गया था।उस्ताद जी ने अपने संगीतमय घराने को आगे बढ़ाते हुए अपने दो पुत्रों उस्ताद अमान अली और उस्ताद अयान अली को भी इस वाद्य की तालीम दी और अपने पिता की तरह हो ये दोनों भी अपने संगीत से दुनिया भर में अपनी एक पहचान बना चुके हैं।
 बातें तो और भी हैं पर बाक़ी बातें फिर कभी।एक बार फिर उस्ताद अमजद अली खान साहब को मेरा नमन।।

Music Has No Boundaries...

One thing which can’t be stopped from travelling to a different country without a visa or passport is- Art and Music. I will talk about ...